Sikkim Flood: सिक्किम में 3 अक्टूबर को लहोनक झील में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आई थी. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट में कहा गया है कि मलबे से 32 शव बरामद किए गए. जिसमें से 9 सैनिक भी शामिल हैं. अभी भी लापता 100 से अधिक लोगों की तलाश जारी है.
वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि बाढ़ के बाद से अब भी कुल 142 लोगों की तलाश की जा रही है. साथ ही 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण नुकसान का सटीक आकलन अभी तक नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें- Sikkim flood: सिक्किम में फंसे 3 हजार पर्यटक, 62 लापता लोग जिंदा मिले, अब तक 30 के मौत की खबर
बता दें कि सिक्किम में आए बाढ़ और बादल फटने के बाद भयंकर तबाही हुई है. यहां पर लाचेन घाटी में बाढ़ के बाद का दृश्य बेहद भयावह है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दृश्य दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा कि जगह जगह की सड़कें टूट गई हैं. पेड़ पौधे सड़कों पर टूटकर गिरे पड़े हैं. इतना ही नहीं, लोगों के घर तक नष्ट हो गए हैं.
आपको बता दें कि बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने 41 हजार से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, देश के बाकी हिस्सों से कट चुके राज्य के कुछ इलाकों से 2,563 लोगों को बचाया गया है. एयरफोर्स ने 400 लोगों को रेस्क्यू किया है. एजेंसी PTI के मुताबिक, लापता लोगों की तलाश जारी है. लापता लोगों में से पाकयोंग जिले के 78 लोग, गंगटोक के 23, मंगन के 15 और नामची के 6 लोग लापता हैं.