Sikkim flood: बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिक्किम से भारतीय वायु सेना ने 16 विदेशी नागरिकों सहित 176 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. एक अधिकारी के मुताबिक, वायुसेना ने राहत प्रयासों के तहत अपने Mi-17 V5, CH-47 Chinooks और चीता हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है और राज्य में 9,400 किलोग्राम सहायता सामग्री पहुंचाई है.
बता दें कि Lhonak झील में कुछ दिन पहले बादल फटने से आई बाढ़ में अबतक दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग प्रभावित हैं. राज्य में पुल, सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ अमेरिका उठाएगा बड़ा कदम! 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत का लेगा बदला?