Sikkim Flood: मानसून (Mansoon) की दस्तक के साथ ही पानी ने उत्तर-पूर्व (North-East) के राज्यों में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश के साथ ही सिक्किम (Sikkim) में भूस्खलन (Landslide in Sikkim) शुरू हो गया है. सैलाब से उपजे संकट से भारी नुकसान की खबर है. सिक्किम के मानेबुंग देंताम और अन्य इलाकों में रात भर हुई भयंकर बारिश (Raining) से विनाश की तस्वीरें सामने आई हैं.
बारिश से हुए भूस्खलन की वजह से सिक्किम की राजधानी गंगटोक (Gangtok) में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक फंस गए थे. जिनमें से कई लोगों को अभी भी सुरक्षित निकाला जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सेना के सोर्स ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन और सड़क अवरोधों के कारण फंसे 300 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया गया है.
वहीं रेस्क्यू (Rescue) के दौरान एक पर्यटक नीचे गिरकर घायल हो गया. जिसे सेना (Indian Army) ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. सेना ने बताया कि युवक की हालत फिलहाल स्थिर है.
यहां भी क्लिक करें: Viral video : भारतीय सेना के जवान का कारनामा, उफनती नहर में लगाई छलांग, किशोरी को बचाया
बता दें कि, शनिवार रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए है. ट्राउट फार्म और पशुओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिले के कई स्थानों पर सड़क संपर्क भी टूट गया है.
दरअसल, उत्तरी सिक्किम के चुंगथंग में स्थित एक सड़क 16 जून को बाढ़ के कारण बह गई थी. सड़क के बहने से 2000 से ज्यादा पर्यटक वहां फंस गए थे. इसके बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के कर्मचारियों ने सेना के साथ स्वास्तिक प्रोजेक्ट के तहत बारिश में रात भर क्षतिग्रस्त इलाके में पर्यटकों (Tourist) को निकालने की कोशिश की और पर्यटकों के लिए एक अस्थाई क्रॉसिंग का निर्माण किया.
उत्तर सिक्किम जिला प्रशासन ने फंसे हुए पर्यटकों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर - 8509822997 /116464265 जारि किए हैं.