पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर (Navjot kour) ने भावुक ट्वीट किया है कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है वे आगे लिखती हैं- उनके (सिद्धू के) लौटने का इंतजार नहीं कर सकती. उन्होंने ट्वीट(tweet) कर कहा कि वह (नवजोत सिंह सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं. इस मामले में शामिल सभी लोगों को माफ कर दिया है. हर दिन बाहर आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा कष्टदायक है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं. मैं बार-बार आपको न्याय से वंचित होते देखकर आपका इंतजार कर रही हूं.
ये भी देखे: PM मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी मानहानि केस- बोलीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी
कैंसर से जूझ रही है सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर
बता दें कि अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज (road rage) मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे हैं. उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेजा गया था. उन्होंने इसके लिए पटियाला (Patiala) की एक कोर्ट के सामने सरेंडर (surrender)किया था.