सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत (Custody) में लिए जाने का समाचार है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से ये जानकारी मिली है. हालांकि इस संबंध में कैलिफोर्निया (California) पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने इस संबंध में भारतीय एजेंसियों से बात की है और अनुमान जताया जाने लगा है कि जल्द ही गोल्डी बराड़ को भारत भेजा जाएगा. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिए जाने की ख़बरों पर खुशी जताई है.
बताया गया कि गोल्डी बराड़ ने ही लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और फिर शार्प शूटरों की मदद से हत्या को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस द्वारा 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है. गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने कुछ दिनों पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. ख़बर है कि सिद्धू की हत्या के समय गोल्डी कनाडा में ही था और फिर गिरफ्तारी के डर से वो कुछ अमेरिका भागा था. गोल्डी बराड़ A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है जो भगोड़ा घोषित है.