श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की वैन पर तलवार से हमला किया गया है. FSL रोहिणी के बाहर उन पर तलवार से हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. हमला करने वाले 2 लोगों ने खुद को हिंदू सेना का बताया है. दरअसल आरोपी आफताब एफएसएल कार्यालय रोहिणी के बाहर पुलिस वैन में सवार होकर निकल रहा था, तभी 4-5 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक उसकी वैन के बाहर तलवारें लेकर खड़े थे. श्रद्धा के मर्डर को लेकर ये लोग काफी गुस्से में थे.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुथ लोग आफताब की वैन के पीछे तलवारें लेकर दौड़े और उसे बाहर उतारने की कोशिश में थे. हमलावर पूरी प्लानिंग से आए थे. गाड़ी में कई हथियार रखे हुए थे. बताते चलें कि श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लाया गया था.