Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में हर वक्त नए नए खुलासे हो रहे हैं. खबर है कि आफताब (Aftab) ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए चाइनीज चौपर (chinese chauper) यानी चाकू का भी इस्तेमाल किया था. आजतक की खबर के मुताबिक नार्को टेस्ट में आफताब ने बताया कि उसने जिस छोटी आरी से श्रद्धा की बॉडी काटी थी, उसे कहां फेंका था, पुलिस (Delhi Police) अब उस लोकेशन पर उस हथियार की तलाश कर रही है. पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है.
आफताब ने बताया कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है. नार्को टेस्ट (narco test) में आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है, तो उसने जवाब दिया कि मैंने उसे कहीं फेंक दिया था. आफताब ने यह माना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी. हालांकि पुलिस इसमें साजिश वाला एंगल तलाश रही है.