Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं. जानकारी के मुताबिक श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल के डीएनए से टाइल्स पर मिले खून और हड्डियों के नमूने का मिलान हो गया है. बता दें कि अभी तक श्रद्धा की हत्या हुई है या नहीं, ये अपने आप में बड़ा सवाल था. हालांकि अब फॉरेंसिक जांच में इसका जवाब मिल चुका है कि श्रद्धा की हत्या हुई थी.
जी न्यूज की खबर के मुताबिक फॉरेंसिक टीम के सूत्रों ने दिल्ली पुलिस को मौखिक रूप से जानकारी दी है. पूरी रिपोर्ट देने में अभी कुछ दिन का वक्त लग सकता है. पुलिस के द्वारा जमा किए एग्ज़ाबिट की जांच के बाद शुरुआती जांच में हुई श्रद्धा के कत्ल की पुष्टि हुई है. कानूनी तौर पर पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: CM योगी ने केजरीवाल को बताया 'आतंकवाद का हितैषी', AAP बोली- गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें