श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) के आरोपी आफताब (Aftab) की जान बचाने वाले 5 पुलिस वालों को दिल्ली कमिश्नर (Delhi Commissioner) ने इनाम दिया है. श्रद्धा के 'कातिल' की जान बचाने वाले 2 सब इंस्टपेक्टर को 10000 रुपये, 2 हेड कांस्टेबल को पांच हजार रुपये और एक कांस्टेबल को पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: गुजरात में थमा पहले फेज का चुनाव प्रचार, अब वोटर तय करेंगे किस्मत
बता दें कि सोमवार शाम को आफताब पर FSL ऑफिस के बाहर 4-5 लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान एक पुलिस वाले ने आफताब की जान बचाने के लिए हमलावारों पर बंदूक तान दी थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. दिल्ली पुलिस ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए उसे सुरक्षित जेल पहुंचाया था. बता दें कि गिरफ्तार एक हमलावर ने कहा कि वो लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए हैं.
ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: गद्दार' विवाद के बाद पहली बार साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट
मालूम हो कि आफताब नेअपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए थे. दिल्ली पुलिस ने जब अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर हमलावरों को पीछे हटने की चेतावनी दी, तब जाकर इन्हें काबू में किया जा सका.