Shraddha Murder case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में एक के बाद एक नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब श्रद्धा (Shraddha Walker) की एक ऐसी तस्वीर (Photo) सामने आई है जो आफताब (Aftab) का हिंसक बर्ताव बयां कर रही है. दिसंबर 2020 की बताई जा रही इस तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर कई चोट (injury) के निशान दिख रहे हैं. तस्वीर में नाक, गला और गाल पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, मुंबई में वसई के एक अस्पताल के 2020 के मेडिकल दस्तावेजों से पता चला है कि दिसंबर 2020 में श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्रद्धा को अंदरूनी चोट लगी हुई थीं, और तीन दिनों तक अस्पताल में उसका इलाज चला.
ये भी पढ़ें: Vikram-S: देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-S लॉन्च, दो दोस्तों ने रच दिया इतिहास...जानें क्या है खास?
ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को श्रद्धा का उन्होंने अपने अस्पताल में तीन दिनों तक इलाज किया था. 6 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया था. उसे फॉलोअप के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो आई नहीं थी. यह अस्पताल मुंबई के नालासोपारा में स्थित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोटो श्रद्धा के एक दोस्त ने शेयर की है. साथ ही दावा किया है कि 2 साल पहले दिसंबर 2020 में आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से पीटा था, अस्पताल में उसका इलाज चला था, और ये तस्वीर उसके बाद की ही है.
श्रद्धा के एक दोस्त राहुल राय (Rahul Rai) ने मीडिया में सामने आकर बताया है कि साल 2020 में श्रद्धा ने हम दोस्तों को बताया था कि आफताब उसे पीटता है और आफताब के खिलाफ FIR दर्ज कराने में हमने उसकी मदद भी की थी. पुलिस अधिकारी ने पूछताछ के लिए आफताब को हिरासत में लेने का सुझाव दिया लेकिन उसने कहा कि रिलेशनशिप में ऐसी चीजें होती हैं. अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया जहां उसने बताया कि वह डरती है कि वो उसे मार डालेगा, क्योंकि वह पहले भी उसे मारने की कोशिश कर चुका है और उसे कई बार पीटा भी है. उसने ये भी कहा कि आफताब का दूसरी लड़कियों से अफेयर भी है और वो ड्रग्स भी लेता है.
इस बीच ये भी पता चला है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लैट के मालिक ने बताया कि दोनों यहा करीब 11 महीने तक रहे थे. दोनों अक्सर झगड़ा किया करते थे. . सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाई से वाकिफ थे.