Delhi News: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) ने नॉर्को टेस्ट (norco test) के दौरान कई बातों को मान लिया है. खबर है कि आफताब ने हत्या की बात कुबूल कर ली है. खबर है कि आफताब ने ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका है. आफताब ने ये भी माना है कि उसने ये सब गुस्से में किया.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिली
अगर पुलिस आफताब की बताई जगह से श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े बरामद (mobile and clothes recovered) कर लेती है, तो इस केस में पुलिस के लिए बड़ी सफलता होगी.
वहीं फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (Forensic Science Laboratory) के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर नार्को टेस्ट कर लिया है. टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था. अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: जंगल मे मिले अवशेष श्रद्धा के ही थे, पिता के DNA से हुआ नमूने का मिलान