Atiq Murder Case: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तीन हमलावरों में से एक शूटर सनी ने बताया कि उन्हें दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह (gogi gang) के संपर्कों से हथियार मिले थे. सनी ने बताया है कि जितेंद्र गोगी गैंग इन तीनों से एनसीआर में बड़ी घटना कराना चाहता था. बता दें कि सितंबर 2021 में जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या हो गई थी.
इंडिया टीवी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक कानपुर के बाबर के जरिए ये तीनों गोगी गैंग के संपर्क में आए थे. बता दें ये गिरोह हथियार बनाता है और उन्हें पंजाब से मंगवाता है. सनी ने बताया कि गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह बनना चाहते थे और उन्हें गोगी गैंग ने ही चैनल की आईडी, बड़ा कैमरा और आई कार्ड मुहैया कराया था. शूटरों का कहना है कि अब जेल में इज्जत बढ़ गई है,
यहां भी क्लिक करें: Asad Encounter: असद के मोबाइल से पुलिस ने बरामद की उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई गन की वीडियो