पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. तोशाखाना मामले में इमरान दोषी करार दिए गए है, उनपर आरोप तय हो गए हैं. पाकिस्तान की जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, अलकादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की 14 दिन की रिमांड की मांग वाली एनएबी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.
इस बीच पाकिस्तान में इमरान के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. पेशावर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प की खबर है, जिसमें 4 लोगों की मौत और करीब 30 लोगों के घायल हो गए है. हालात काबू करने के लिए सेना की तैनाती कर दी गई है.