Shantanu Guha Ray passes away: देश के जाने माने पत्रकार शांतनु गुहा रे का आज सुबह निधन हो गया. ढाई दशक से भी अधिक समय तक खोजी पत्रकारिता सहित कई विधाओं में अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग से उन्होंने कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते.
उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपने काम की वजह से खास जगह बना ली थी. उन्हें 2011 में कोयला घोटाला और 2012 में जीएमआर के नेतृत्व वाले हवाईअड्डा घोटाला को उजागर करने का श्रेय जाता है. उन्हें उनकी रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: London में सड़क दुर्घटना में भारतीय छात्रा Cheistha Kochhar की मौत
शांतनु को 2015 में क्रिकेट से जुड़े लेखन के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों से जुड़े एक रिपोर्ट के लिए उन्हें लाडली पुरस्कार से नवाजा गया.
शांतनु गुहा का पत्रकारीय करियर किसी विशेष बीट में बंधा हुआ नहीं था. वह हर क्षेत्र के हरफनमौला थे. उन्होंने अपनी गंभीर रिपोर्टिंग के चलते विदेशों में भी सम्मान प्राप्त किया. उन्हे वॉशिंगटन प्रेस क्लब पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.