ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों और युवाओं का धर्म परिवर्तन कराने का कथित रैकेट चलाने वाले शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है. शाहनवाज खान की गिरफ्तारी की जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस लंबे समय से ठाणे जिले के मुंब्रा कस्बे के रहने वाले शाहनवाज खान को तलाश रही थी.
Om Birla: लोकसभा स्पीकर के काफिले की कार से टकराया बस, कोटा में हुआ हादसा
बता दें कि शाहनवाज और गाजियाबाद के एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ यूपी में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध कानून में केस दर्ज है. पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि इमाम और बद्दो ने 12वीं परीक्षा पास करने वाले उनके बेटे का गैरकानूनी तरीके से इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया था.