शहबाज शरीफ बने विपक्ष के PM पद के उम्मीदवार, बिलावल भुट्टो बन सकते हैं विदेश मंत्री
इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में विपक्ष ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के तौर पर अपना उम्मीदवार नामित किया है. पाकिस्तान के नए पीएम पर फैसला सोमवार को होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो को देश का अगला विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.
इमरान खान के देश छोड़ने पर लगी रोक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर
नेशनल असेंबली (National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव हार चुके इमरान खान (Imran Khan) के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका भी दायर की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
हिमाचल: BJP जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही चुनाव, नड्डा ने किया ऐलान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट, हुए कई धमाके
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93A के सुपरटेक ट्विन टावर का ट्रायल ब्लास्ट रविवार को किया गया. केवल 3 सेकेंड में ट्विन टावर को धवस्त करने का काम 22 मई को पूरा किया जाएगा. इसके लिए 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.
फ्लाइट में मंहगाई पर कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी से पूछा सवाल, हुई तीखी नोंकझोक
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Prices) पर कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा (Netta D'Souza) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच ये गर्मागर्म बहस दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में हुई. कांग्रेस नेता ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.
बिना टायर के 22km तक भागे गौ तस्कर, चलती पिकअप से गायों को फेंका
दिल्ली के पास गुरुग्राम (Gurugram) से पांच गौ तस्करों (Cow smugglers) को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों को 22 किमी तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया. तस्करों ने भागने के दौरान बीच रास्ते में गायों को बाहर सड़क पर भी फेंका ताकि खुद को बचा सकें.
'लाउडस्पीकर' पर आमने-सामने चाचा-भतीजे, शिवसेना भवन पर MNS ने बजाई हनुमान चालीसा
रविवार को रामनवमी के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाया और उस पर हनुमान चालीसा बजा दी. इस मामले पर पर आदित्य ठाकरे ने MNS पर तंज कसते हुए कहा किजो पार्टी खत्म हो चुकी है मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता.
मुख्तार अंसारी पर और कसा शिकंजा, योगी सरकार ने मां की संपत्ति पर भी की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गाजीपुर के महुआ बाग इलाके में करीब 810 वर्ग मीटर जमीन को कुर्क कर लिया गया है. ये संपत्ति मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम है. इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है.
Ukraine: कीव की सड़कों पर जेलेंस्की संग घूमते दिखे ब्रिटेन के PM बोरिस
यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की संग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सड़कों पर घूमते दिखे. इस दौरान बोरिस जॉनसन ने राहगीरों का अभिवादन किया और कुछ लोगों से बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL 2022: सचिन तेंदुलकर से मिले विराट कोहली, फ्रेंचाइजी ने लिखा- एक तस्वीर में 170 सेंचुरी
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपने फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन दोनों दिग्गजो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक तस्वीर में 170 इंटरनेशनल सेंचुरी.'