गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 87 साल की महिला ने अपने 89 साल के पति (89 Year Old Husband)की सेक्स को लेकर शिकायत की है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे जबरदस्ती सेक्स की डिमांड (Sex Demand) करके परेशान करता है. बुजुर्ग महिला ने 181 हेल्पलाइन पर शिकायत (Complaint) करके मदद मांगी है.
बुजुर्ग महिला (elderly lady) का कहना है वो बीमार रहती है, जबकि उसका पति उससे बार-बार सेक्स की डिमांड करता है. शिकायत के बाद महिला हेल्पलाइन टीम ने 89 साल के बुजुर्ग की काउंसलिंग की है और उसके बेटे से कहा है कि वो काउंसलिंग के लिए पिता को लेकर आते रहें.
गुजरात के वडोदरा से आए इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है. ऐसे में एक सवाल जहन में आता है कि बढ़ती उम्र के साथ क्या सेक्स का एडिक्शन बढ़ जाता है. इसे समझने के लिए हमें कुछ अन्य मामलों को भी देखना होगा.
कुछ महीनों पहले गुजरात की तरह की एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से भी सामने आया था. जहां एक 27 साल की महिला ने अपने 67 साल के बुजुर्ग पति (elderly husband) की शिकायत ये कहते हुए की थी, कि उसका पति उसे सेक्स के दौरान काटता (Cutting) है.
इसे भी पढ़ें: NFHS Report: महिलाओं के पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर, राजस्थान टॉप पर- रिपोर्ट
सेक्स के दौरान बुजुर्ग की मौत
वहीं इसी साल मुंबई में सेक्स से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया था. यहां 61 साल के एक बुजुर्ग 40 साल की महिला के साथ संबंध बना रहा था. तभी वो बेहोश हो गया और उसकी मौत (Death during Sex) हो गई.
इस कड़ी में मुंबई का एक और मामला याद आता है. बात लगभग साल 2014 की है. जब एक पुरुष ने ये कहते हुए अदालत से गुहार लगाई थी, कि उसका पत्नी हद से ज्यादा सेक्स (excessive sex) करने का दबाव बनाती है और अप्राकृतिक सेक्स (unnatural sex) करने का दबाव बनाती है.
देश ही नहीं विदेशों में भी ऐसे अजीबो-गरीब मामले सामने आए हैं. जब बुजुर्गों पर सेक्स का नशा चढ़ता दिखा है. ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है, कि इसके पीछे की वजह क्या है. एक्सपर्ट बताते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. ये बदलाव सेक्स करने की क्षमता पर सीधा असर डालते हैं. बढ़ती उम्र में सेक्स करने की कम इच्छा आम बात है, क्यों कि पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन बनने की क्षमता कम हो जाती है. 70 साल के बाद ये तेजी से घटने लगता है. ऐसी ही कई तरह की कमी महिलाओं में भी आती हैं और उनकी भी सेक्स में कम दिलचस्पी होती है. लेकिन जब बुढ़ापे में सेक्स करने की इच्छा कम होने की बजाए बढ़ जाए, तो डॉक्टर भी कई बार हैरान रहते हैं और कई मौकों पर काउंसलिंग की सलाह देते हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसे मामलों में तेजी देखने को मिली है.
यहां भी पढ़ें: Bengaluru: बेंगलुरु के जाम में फंस गए डॉक्टर साहब...3 km दौड़कर बचाई मरीज की जान