Seema Haider: क्या पाकिस्तानी जासूस (Pakistani Spy) है सहरद पार कर भारत पहुंची सीमा हैदर? और क्या उसे अब अपने पाकिस्तान (Pakistan) वापस भेजा जाएगा? यह ऐसा सवाल है जिसे देश दुनिया के लोग दिलचस्पी के साथ जानना चाहते हैं. इस बीच यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर को लेकर चल रही जांच पर बड़ा बयान दिया है.
सीमा के जासूस होने का कोई प्रयाप्त सबूत नहीं
यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि सभी एजेंसी अपना काम कर रही है. हालांकि अभी तक सीमा के जासूस होने का कोई प्रयाप्त सबूत नहीं मिला है.
सीमा हैदर को लेकर जांच जारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा लेकर जांच जारी है. वह जेल जाने के बाद फिलहाल बेल पर बाहर है. उन्होंने कहा कि सीमा को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन इसके लिए पहले से देश में कानून मौजूद है. उस कानून के मुताबिक काम किया जा रहा है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर के पाकिस्तान से कैसे भारत आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि देश की सीमा सुरक्षित है. किसी के चेरहे पर कुछ नहीं लिखा होता है. कुछ इलाकों में बिना पासपोर्ट के लोग देश में दाखिल हो जाते हैं लेकिन उन्हें वापस भेजने का काम भी कानून के तहत किया जाता है.
पाकिस्तान के क्यों भारत आई थी सीमा?
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे यूपी के गाजियाबाद के सचिन से प्यार हो गया था. सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई. हालांकि अब सीमा को लेकर यूपी एटीएस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में महिला पायलट ने नाबालिग नौकरानी को पीटा, मामला दर्ज