Security Breach at Parliament: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना से जुड़े आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से कलर पटाखा लाया गया था. 12 दिसंबर को सभी आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली पहुंचे थे.
इंडिया गेट पर हुई थी सभी की मुलाकात
संसद भवन में दाखिल होने से पहले सभी आरोपी बुधवार को इंडिया गेट पर मिले जहां कलर पटाखा बांटा गया. बुधवार सुबह ही आरोपियों ने बीजेपी सांसद के पीए से पास हासिल किया. जिसके बाद 12 बजे इन सभी आरोपियों ने संसद भवन में एंट्री ली. कहा जा रहा है कि ये सभी भगत सिंह फैन क्लब पेज से जुड़े थे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को दर्शक दिर्घा में बैठे दो लोग कूद कर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सदन में जमकर हंगामा काटा. इस दौरान सांसदों ने आरोपियों को पकड़ कर उसकी पिटाई भी की.
उधर, दिल्ली पुलिस ने मामले के सभी छह आरपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है.