Varanasi Heatwave: कहा जाता है मोक्ष का दूसरा नाम काशी (Varanasi) है. इसीलिए दूर-दूर से लोग मुक्ति प्राप्ति के लिए सैकड़ों मील का सफर कर यहां शव दाह के लिए आते हैं. लेकिन इन दिनों काशी के घाटों पर जो नजारा देखने को मिल रहा है वो हैरान करने वाला है.
घाटों (Shmashaan Ghaat) पर जलते शव और उसके बाद कतारों में लगी लाशें मुक्ति के लिए अपनी बारी का इन्तजार करते दिख रही हैं. यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है.
जिसका असर अब घाटों पर भी देखने को मिल रहा है. महाश्मशान मणिकर्णिका घाट ( manikarnika ghat varanasi) पर भी शव दाह के लिए लम्बी कतार लग रही है. लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
चिलचिलाती गर्मी में बिना पानी के लोग लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ रही है जिस वजह से घाटों पर शवों का ट्रैफिक बढ़ रहा है.
शमशान घाट के कर्मियों ने बताया कि रोजाना मणिकर्णिका घाट पर 50 से 80 तक शवों का दाह किया जाता था लेकिन बदलते मौसम की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है और संख्या लगातार बढ़ रही है.
Heatwave in India: हीटवेव बनी जानलेवा, तीन राज्यों में 100 के पार हुआ मौत का आंकड़ा