उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरे कार्यकाल में पहली बार कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सबसे बड़ी बैठक की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के मामले पर जिला के एसपी को जमकर फटकार लगाई. अंबेडकर नगर में छात्र का दुपट्टा खींचे जाने में आरोपियों पर एक्शन में देरी से मुख्यमंत्री बेहद नाराज दिखे.
एसपी अंबेडकर नगर अजीत सिन्हा को देरी पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस घटना में अगर शासन ने निर्देश न दिए होते तो तुम अपराधियों को मिठाई खिलाते, उनकी आरती उतार रहे थे क्या? गौरतलब है कि सीएम योगी की इस बैठक में सभी जिलों को कप्तान और थानेदार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मौजूद थे.
बता दें कि बीते दिनों यूपी के अंबेडकर नगर में बदमाशों ने छात्रा दुपट्टा खींच कर भाग गए थे. बदमाश इस दौरान मोटरसइकिल से घटना स्थल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने छात्राओं को प्रताड़ितकिया था. हालांकि पुलिस ने बाद में इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.