तेलंगाना के महबूबनगर (Mahbubnagar, Telangana) में 30 बच्चों की जान पर उस वक्त बन आई जब एक स्कूली बस पानी में डूब गई. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को बचा लिया. वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे स्कूली बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अगर स्थानीय लोग वक्त रहते मौके पर न पहुंचते तो कुछ भी हो सकता था. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बस चालक जब अंडरब्रिज से गुजरा तभी पानी बढ़ गया.
ये भी पढ़ें| Chandigarh: चंडीगढ़ के स्कूल में बच्चों पर गिरा पेड़, 1 की मौत तो 13 अन्य घायल
बता दें कि तेलंगाना के महबूबनगर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से सड़क पर बाढ़ जैसे हालत हो गए. वीडियो में दिख रहा है सड़क के पानी से स्कूली बस आधे से ज्यादा डूबी हुई है. महबूबनगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे हुई. जब स्कूल बस छात्रों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान वो माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच अंडरब्रिज में फंस गई.