SCBA: सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिऐशन में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के वी विश्वनाथ की पीठने बीडी कौशिक के मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को साफ करने हुए ये निर्देश दिये हैं.
आपको बता दें कि 16 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव है. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला काफी अहम है. कोर्ट ने अपने आदेश में बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद को महिला के लिए आरक्षित करने के लिए भी कहा है साथ ही एसोसिएशन के 9 में से 3 सदस्य महिला होंगे.
इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में पालन करना है.