Supreme Court C Verdict on Article 370: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 ( Jammu and Kashmir Article 370) को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. धारा 370 खत्म करने के समय हमने इसका समर्थन किया था. उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो दूसरा आदेश है कि अगले सितंबर तक वहां चुनाव होने चाहिए, वह जल्द से जल्द हो जाएगा. वहां की जनता है उनको खुली हवा में मतदान करने का अवसर मिलेगा. चुनाव के पहले अगर PoK भी आ जाता है तो पूरे कश्मीर में चुनाव हो जाएगा और देश का एक हिस्सा बरकरार रहेगा."
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने आ आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि नए परिसीमन के तहत राज्य में तय वक्त से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाए. इसके लिए कोर्ट ने चुनाव आयोग को कदम उठाने के लिए कहा है. उधऱ, सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने को सही ठहराया है. अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि राज्य में 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार की ओर से लिया गया फैसला जारी रहेगा. हालांकि कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा जल्द बहाल किया जाए.