चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने देश के पांच हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश कर दी है. इसमें कलकत्ता, गुजरात, इलाहाबाद, छत्तीसगढ़ और मणिपुर हाई कोर्ट शामिल हैं. चीफ जस्टिस चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति संजय के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति टी एस शिवगणनम को कलकत्ता हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है. वो कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायाधीश हैं.
कोलेजियम ने गुरुवार की बैठक में न्यायमूर्ति सोनिया जी. गोकानी को गुजरात हाई कोर्ट का, जबकि न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. वहीं कोलेजियम ने न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट और न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर को मणिपुर हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है.