अगर आप 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक जाने वाले हैं, तो ये ख़बर आपके लिए है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि ग्राहक 2000 रुपये के नोट को बिना किसी आईडी प्रूफ के अन्य नोटों से एक्सचेंज करा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई फॉर्म भरने की भी जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े:2 हजार रु के नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक! 30 सितंबर 2023 तक रहेगा वैध
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये के नोट आसानी से एक बार में एक्सचेंज किए जाएंगे. 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो उसे अन्य मूल्य के नोटों से बदलवा सकता है. हालांकि, जो भी डिपॉजिट को लेकर बैंक के नियम हैं उसका पालन करना होगा.