Sawan Shivratri 2023: सावन में खास माने जानेवाले दिनों में शिवरात्रि अहम है. इसको देखते हुए शिवभक्तों की जबरदस्त भीड़ मंदिरों में सुबह से ही जुटी हुई है. भक्त व्रत कर सौभाग्य और सफलता की कामना कर रहे हैं.
सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ये अति उत्तम दिन है. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक, शाम 7 बजकर 20 मिनट से रात 8 बजकर 22 मिनट तक और निशिता काल में 15-16 जुलाई की रात 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक पूजा का शुभमुहुर्त है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन शिव जी को एक लोटा जल और एक बेलपत्र चढ़ाने मात्र से ही हर पीड़ा दूर हो जाती है.
सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस पूजा व्रत से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. सावन की शिवरात्रि के त्योहार की महिमा अलग होती है. इस शिवरात्रि का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता हैं क्योंकि इसमें भगवान शिव का जलाभिषेक करना बहुत पुण्यकारी माना जाता हैं
Sawan Makhana Barfi: सावन में मखाने की बर्फी से करें मुंह मीठा, जानिए रेसिपी