मोदी सरकार (Modi Govt.) पर लगातार हमलावर रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) ने सियासी पारी खेलने के संकेत दिए हैं. खबर है कि 30 सितंबर को राज्यपाल के पद से रिटायर होने के बाद सत्यपाल मलिक राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Noida: चलती कार सड़क पर बन गई आग का गोला, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक सत्यपाल मलिक 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के शामली में होने वाले किसान सम्मेलन में RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ मंच साझा करेंगे. इसके अलावा वो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर अलीगढ़ में होने वाले किसान सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. हालांकि NDTV से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने चुनावी राजनीति करने और RLD में शामिल होने की खबरों से इनकार किया है. लेकिन इस दौरान मलिक ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और किसानों को धोखा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मेरी बीजेपी (BJP) से खुली लड़ाई है.
इसे भी पढ़ें: UP News: बच्ची को क्लासरूम में बंद कर शिक्षक चल दिए घर, कैद छात्रा को घंटों बाद निकाला
बता दें कि सत्यपाल मलिक RLD प्रमुख जयंत चौधरी के दादा और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के करीबी रहे हैं. साल 1974 में पहली बार चरण सिंह ने सत्यपाल मलिक को बागपत विधानसभा सीट से टिकट दिया था और वो विधायक चुने गए. हालांकि मतभेदों के चलते मलिक और चरण सिंह में दूरियां बढ़ गई.