Goldy Brar: भारत सरकार ने आतंकवाद निरोधक कानून यूएपीए के तहत सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया है. सरकार के मुताबिक कनाडा स्थित ब्रम्पटन के रहने वाले गोल्डी बराड़ का संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है.
गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी पंजाब में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और कट्टरपंथी विचारधारा, सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल है.
Tsunami alert: जापान में भारतीय दूतावास ने जारी किए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, लोगों से की ये अपील