Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग यानी इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत 23 डाक सर्किलों में कुल 31,041 रिक्त पदों की भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 24 अगस्त है. फॉर्म में करेक्शन 26 अगस्त तक किया जा सकेगा. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
भारतीय डाक जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कम्प्यूटर की समझ और साइकिल चालानी आनी चाहिए. आवेदकों का चयन हाईस्कूल के मार्क्स के अनुसार किया जाएगा.
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्षों के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आयुसीमा में छूट दी जाएगी.