IOCL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बंपर वैकेंसी निकली है. जिसके तहत देशभर में कुल 490 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां देश भर में तकनीशियन, ट्रेड अपरेंटिस/अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) सहित विभिन्न ट्रेडों और विषयों में उपलब्ध हैं. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 10 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है.
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए उम्मीदवार का 18 से 24 साल की उम्र का होना जरुरी है.
भर्ती के लिए आवेदकों को 10वीं कक्षा/डिप्लोमा/आईटीआई/बीबीए/बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी उत्तीर्ण होना चाहिए. ये योग्यताएं संबंधित पदों के मुताबिक दी गई हैं.
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं.
2. इसके बाद अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें.
3. अब आवेदन पत्र भरें.
4. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट-आउट रख लें.