Sansad Ratna Award 2023: 21 फरवरी को संसद रत्न पुरस्कार 2023 (Sansad Ratna Award ) की घोषणा की गई. इसमें 13 सांसद, 2 संसदीय कमेटी और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (1 Lifetime Achievement Award) की घोषणा हुई. इस कड़ी में CPM से पूर्व राज्यसभा सांसद TK रंगराजन (TK Rangarajan) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. आपको बता दें ये अवार्ड पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर दिया जाता है.
Maharashtra: सांसद संजय राउत के बयान से सनसनी! बोले- CM शिंदे के बेटे ने दी मेरे नाम की सुपारी
इसके साथ ही जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) के नेतृत्व वाली लोकसभा की फाइनेंस की संसदीय समिति (Lok Sabha Parliamentary Committee on Finance) और विजय साई रेड्डी (Vijay Sai Reddy) के नेतृत्व वाली राज्यसभा की टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और कल्चर की स्टैंडिंग कमिटी को भी संसद रत्न अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary), आरजेडी मनोज झा (Manoj Jha) और बीजेपी के बिद्युत बरन महतो (Vidyut Baran Mahato) समेत 13 सांसदों को संसद रत्न अवार्ड दिया गया है.