प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize-winner) से सम्मानित कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) को विदेश नहीं जाने (not allowed to go abroad) दिया गया. शनिवार को नई दिल्ली हवाईअड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों (Immigration Officers) ने मट्टू को विदेश जाने से रोक दिया. सना एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम और फोटोग्राफी एग्जिबिशन (photography exhibition) में भाग लेने के लिए पेरिस जा रही थीं. अधिकारियों ने सना को विदेश जाने से रोकने के लिए ,जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पत्रकार पर लगाई गईं पाबंदियों को वजह बताई.
ये भी पढ़ें: Athar Aamir Marriage: टीना डाबी के बाद IAS अतहर आमिर भी करेंगे दूसरी शादी...डॉ मेहरीन काज़ी होंगी दुल्हन
सना मट्टू ने क्या कहा?
घटना पर मट्टू ने (Sanna Irshad Mattoo) ट्वीट कर कहा, 'आज जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से अप्रत्याशित था.' ''सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के 10 पुरस्कार विजेताओं में से एक के तौर पर मेरा एक पुस्तक विमोचन और फोटोग्राफी एग्जिबिशन के लिए पेरिस (Paris) जाने का कार्यक्रम था. फ्रांसीसी वीजा मिलने के बावजूद, दिल्ली हवाईअड्डे पर इमिग्रेशन डेस्क पर रोक दिया गया. मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. बस यह कहा गया कि आप विदेश नहीं जा सकतीं.'
नो फ्लाई लिस्ट में सना
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सना मट्टू को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा गया है, इसलिए उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है.
बता दें की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली 28 साल की सना इरशाद मट्टू अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए फोटोग्राफी का काम करती हैं. सना को 2022 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.