Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, कोर्ट ने आप नेता को राज्यसभा का नॉमिनेशन भरने के लिए बाहर जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद संजय सिंह खुद अपना नामांकन भरेंगे. इससे पहले संजय सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई थी. संजय सिंह फिलहाल कथित दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने दो राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से नामित करने का फैसला लिया है. इन दोनों नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.