Sandeshkhali case: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को CBI को सौंप दिया गया है. शाहजहां शेख को CBI टीम भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से बाहर लेकर निकल गई है. शेख की कस्टडी लेने के लिए सीबीआई की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल लेकर पहुंची थी. कलकत्ता हाईकोर्ट से शाहजहां शेख को आज 4 बजकर 15 मिनट तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था.
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उसके मंगलवार के आदेश को तुरंत लागू करे.
इससे पहले संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को SSKM अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था.
Rahul Gandhi को चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी, PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी का मामला