Sahara India Refund: देशभर में करीब 10 करोड़ लोगों का सहारा (Sahara India) में फंसा पैसा वापस मिलेगा. इसके लिए मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पोर्टल लाॉन्च कर दिया है. पोर्टल (Sahara Portal) के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद जैसी योजना में जिन्होंने निवेश किया है उन्हें अप्लाई करने के 45 दिनों अंदर पैसा वापस मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Malnutrition In India: गरीबी के कारण बढ़ रहे भारत में कुपोषण के केसेस
कैसे और कहां करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए निवेशक https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के साथ ही आधार कार्ड और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देना होगा. पूरी प्रक्रिया का वैरिफिकेशन होने के बाद निवेशकों का पैसा बंक खाते में वापस आएगा.