उत्तराखंड के रुद्रपुर (Rudrapur) में सूदखोर मालिक का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जहां एक शख्स को सूद का पैसा नहीं चुकाने की वजह से पहले उसके कपड़े उतरवाए गए, फिर उसे नचवाया गया और बाद में उसे पीटा भी गया. सूदखोर चिराग अग्रवाल (Chirag Agarwal) ने बाउंसरों से कहकर पहले शख्स को नंगा किया और फिर उसे जबर्दस्ती नचवाया.
इतना ही नहीं पीड़ित की जमकर पिटाई भी की गई. जबकि शख्स ने मूल पैसे लौटा दिए थे. सूद के पैसे ही बचे थे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़ित को नंगा कर बुरी तरह से पीटते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही शख्स के प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरीके से जख्मी कर दिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों चिराग अग्रवाल और अरविंद ढाली को गिरफ्तार किया है. हालांकि, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया गया. पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है. पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित शख्स ने बताया है कि, फाइनेंशियल स्थिति ठीक न होने कारण पैसे लिए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi: Kejriwal को गाली पर बवाल, दिल्ली BJP अध्यक्ष Adesh Gupta पर भड़के AAP विधायक