Rozgar Mela: राष्ट्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र (appointment letter) बांटा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में युवाओं को नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि NDA और BJP शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है. हाल ही में मध्य प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
PM मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ (Atma Nirbhar India) की सोच और अप्रोच केवल स्वदेशी अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ से कहीं ज्यादा है.