Ayodhya: रामलला के लिए खास स्वर्ण मुकुट, सोने का धनुष और चरण पादुका.. ये आया है रामलला के ससुराल मिथिला से..बिहार के दरभंगा के पूर्व शाही परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खास न्योता लेकर आए हैं.
पूर्व राजपरिवार के सदस्य कपिलेश्वर सिंह कहते हैं, "भगवान राम का ससुराल मिथिला है. मिथिला रामजी का ससुराल है... ससुराल से आए हैं तो खाली हाथ तो नहीं आ सकते. हम मिथिला से स्वर्ण मुकुट, धनुष और चरण पादुका लाए हैं. उनका कहना है कि हर तरफ लोग बस भगवान की भक्ति में रमे हुए हैं. लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं. यहां तक कि फ्लाइट में भी श्रीराम की भक्ति में यात्री लीन दिखे. उनका कहना है कि हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है.
दरभंगा के शाही परिवार से ताल्लुक रखनेवाले कपिलेश्वर सिंह का कहना है कि बेटी के ससुराल आए हैं तो खाली हाथ कैसे आते इसलिए स्वर्ण मुकुट, धनुष और चरण पादुका लेकर आए हैं. वो 23 जनवरी तक अयोध्या में रहनेवाले हैं और इस दौरान रामलला को भेंट करेंगे
Ram Mandir: रामलला की वायरल तस्वीरों पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी नाराज, कही ये बात