Rouse Avenue Court on Jagdish Tytler: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दायर सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है.
5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जगदीश टाइटलर को समन जारी कर 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने टाइटलर के खिलाफ सीबीआई की चार्ज शीट पर 30 जून को संज्ञान लिया था.
गदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर
गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल ही में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. जिसमें भीड़ को उकसाने, दंगे भड़काने समेत कई आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Dry Days: दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, इस दिन है ड्राई डे?