Corona Virus:देश में कोरोना की लहर एक बार फिर देखने को मिल रही है. रोज 3 से 4 हजार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना के लौटने का क्या कारण है. एक्सपर्ट बताते हैं कि वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना के नए-नए वैरिएंट (Corona New Varient) लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे कोरोना केस में इजाफा हुआ है.
देश में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) तो नहीं है, लेकिन बूस्टर डोज (Booster Dose) सभी को नहीं लग सका है. वहीं वैक्सीन 100 प्रतिशत गारंटी नहीं देती है, जिससे कोरोना लोगों को दोबारा भी हो रहा है. हालांकि देश में कोरोना से रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 98.76% है. जो राहत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में अबतक 220.66 करोड़ कोरोना डोज लोगों को दिये जा चुके हैं.
यहां भी क्लिक करें: NASA Artemis II Astronauts: अगले साल चांद पर जाएंगे 4 लोग, यहां भी दिखेगी 'वुमेन पॉवर' की धमक