Ria Dabi: यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी (Ria Dabi) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि वह अपने बैच के IPS मनीष कुमार (Manish Kumar) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. रिया और मनीष की पहली मुलाकात मसूरी के LBSNAA में हुई थी. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और इनका इश्क परवान चढ़ा और अब दोनों की शादी चर्चा में है. यूपीएससी (UPSC) परीक्षा सफल करने वाले उम्मीदवारों को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) भेजा जाता है.
दोनों ने एक साथ में क्लियर किया था यूपीएससी
बता दें कि IAS रिया डाबी ने 2021 यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. मनीष कुमार भी साल 2021 में यूपीएससी पास आईपीएस बने थे. ट्रेनिंग के दौरान दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अकेले इस्टाग्राम पर रिया को 5 लाख 51 हजार लोग फॉलो करते हैं. रिया अभी अलवर में पोस्टेड हैं। अलवर बानसूर में एसीएम की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
खास बात यह है कि रिया की बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी की टॉपर रह चुकी हैं. उनकी भी पहली शादी LBSNAA में ट्रेनिंग दौरान जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर से दोस्ती और इश्क के बाद हुई थी.