Revanth Reddy: कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने ट्विट कर लिखा, 'श्री रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं.'
बता दें कि गुरुवार को रेवंत रेड्डी ने एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
रेवंत रेड्डी के अलावा 10 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ृें- Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण समारोह में जुटे दिग्गज