Jammu-Kashmir Flood: मानसून के आते ही पहाड़ी इलाकों में बारिश (Rain) कहर बरपा रही है. कहीं लैंडस्लाइड (landslide) हो रहा है. तो कहीं सैलाब जमीन को डुबो रहा है. जम्मू-कश्मीर से भी भंयकर बाढ़ (Flood) की ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ (poonch) जिले में भी नदी-नाले उफान पर हैं. यहां लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्ता होने लगा है. पुंछ जिले के मेंढर में भारी बारिश के कारण हरनी नाला में बाढ़ की स्थिति बन गई. पानी के हाहाकारी रौद्र रूप को देखकर लोग डरे हुए हैं.
इसी बीच हरनी नाला में फंसे युवक के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक सैलाब के बीचों-बीच हरनी नाला (Harni Nala) में फंसा हुआ है और मदद का इंतजार कर रहा है. अगर युवक जरा सा भी सैलाब की तरफ जाता या उस वक्त सैलाब और बढ़ता तो युवक बह सकता था और उसकी जान जा सकती थी.
यहां भी क्लिक करें: Haryana: पंचकूला में नदी में अचानक आया तेज बहाव और मौत के मुंह में फंसी महिलाएं- देखिए video
लेकिन युवक मदद के इंतजार में वहीं डटा रहा. फिर सैलाब के बीच जाकर युवक को बचाया गया. जानकारी के मुताबिक नाला को पार करते वक्त पानी की तीव्रता इतनी तेज थी कि उसके बहाव की चपेट में युवक आ गया था.
वहीं (IMD) मौसम विभाग का कहना है कि 25 से 28 जून तक आम तौर पर बादल छाए रहेंगेऔर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश होगी. इसके साथ ही ग्लेशियरों के पिघलने, बर्फ और बारिश के कारण नदियों, स्थानीय नालों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.