अगर आप 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) देखने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केन्द्र सरकार (central government) ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ई-पोर्टल लॉन्च (e-portal launch) किया है जिससे आप घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे.
खास बात ये है कि यदि आपके पास ई टिकट, आमत्रंण कार्ड या एडमिड कार्ड (admit card) नहीं है तो फिर आपको समारोह में एंट्री नहीं मिलेगी. अगर आपके पास ई टिकट है तो फिर उसे दिखाने पर मेट्रो राइड भी फ्री में मिलेगी.
टिकट बुकिंग (Ticket booking) के लिए जो वेबसाइट शुरू किया गया है वो है- www.aamantran.mod.gov.in . इसकी शुरुआत 6 जनवरी से की जा चुकी है. सरकार ने इस बार 32,000 ऑनलाइन टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं टिकट के दाम 20 रुपये से लेकर 100 रुपये और 500 रुपये तक है.