Republic Day Parade : गणतंत्र दिवस की झांकी (Republic Day Parade) में भारत का वार पावर दिखाई दिया. कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile), आकाश मिसाइल (Akash Missile), Helina (NAG) ATGM, अर्जुन टैंक (Arjun Tank) ने भारत की सैन्य ताकत की धमक दिखाई.
आकाश मिसाइल जमीन से हवा में मार करती है. इसे इंडियन एयरफोर्स के लिए तैयार किया गया है. 40 से 80 किलोमीटर रेंज वाली आकाश मिसाइलों का नया वर्शन आकाश प्राइम है, स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगाया गया है. ये शत्रु के टारगेट को पहचानने में सटीकता को और मजबूत करता है.
ये भी देखें- India's Republic Day Facts : पहली बार कहां मनाया गया था गणतंत्र दिवस? जानिए 26 जनवरी से जुड़े 26 तथ्य
ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सैन्य ताकत की USP है. ये हवा में ही रास्ता बदल सकती है. अगर टारगेट मूविंग है, तो भी उसे ध्वस्त कर सकती है. 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने की वजह से दुश्मन का रडार भी इसे पकड़ नहीं सकता. युद्धपोत से लॉन्च की जा सकने वाली ब्रह्मोस 200KG तक का वॉरहेड ले जा सकती है. इसकी रफ्तार 4321 KM प्रतिघंटा की है.
इसमें लगी IIR तकनीक गाइड करती है. ये दुनिया के बेहतरीन और मॉडर्न एंटी-टैंक वेपन्स में से एक है. इस मिसाइल से दुश्मन बच नहीं सकते हैं. दागो और भूल जाओ के मंत्र पर चलने वाली इस मिसाइल से दुश्मन के टैंक बच नहीं सकते. वैसे तो इसका नाम हेलिना है, लेकिन इसे ध्रुवास्त्र (Dhruvastra) भी कहते हैं. इसकी रेंज 500 से 20 किलोमीटर तक है.
अर्जुन टैंक देश की सेना का मुख्य युद्धक टैंक है. टैंकों में चार क्रू बैठते हैं और ये एक मिनट में 6 से 8 राउंड फायर कर सकता है. एक टैंक में 42 गोले रखे जा सकते हैं. अर्जुन टैंक की रेंज 450 किलोमीटर है.
ये भी देखें- First Republic Day History: दिल्ली में उमड़ा था देशप्रेम का समंदर, जानें क्या हुआ था 26 जनवरी 1950 को?