दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. सोमवार को दिल्ली पुलिस ने होटल्स, गेस्ट हाउस और सिनेमा हॉल में जाकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने यहां रह रहे लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही दिल्ली के बड़े बाजारों में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने 26 जनवरी से ठीक पहले आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरामीटर जैसे हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हर गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है. साथ ही बॉडी कैमरा का भी इस्तेमाल हो रहा है. परेड रूट के 3 किमी तक सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं.