तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान 'रेमल' तबाही मचाने को तैयार है. इस तूफान के रविवार शाम तक बांग्लादेश के तटों से टकराने की आशंका है जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. अनुमान है कि इस दौरान भारत के तटीय शहरों में 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में भारी बारिश की आशंका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन कोस्ट गार्ड 'रेमल' तूफान को लेकर तैयार हैं और इस संबंध में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. 'रेमल' तूफान की भयावहता को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा मछुआरों को समुद्र में ना जाने की बात कही गई है. वहीं उन मछुआरों को जो पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें रविवार से पहले तट पर लौट आने की हिदायत दी है.
Heatwave: दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल, तापमान 50 डिग्री तक पहुंचा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान