Harsh Vardhan On Ramesh Bidhuri Case: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से सांसद डॉ हर्षवर्धन भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
लोग डॉ हर्षवर्धन की भी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि जब रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद के खिलाफ विवादित बयानबाज़ी कर रहे थे उस दौरान संसद में उनके बगल में बैठे बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन को हंसते दिखाई दिए थे,हालांकि अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट हर्षवर्धन ने कहा, ''मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.''
उन्होंने लिखा, ''हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता राजनाथ सिंह जी पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की अनुचित भाषा के उपयोग की निंदा कर चुके हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता हूं जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती हो?''