Ramadan 2024: रमजान 2024 का चांद भारत में नज़र आ गया है जिसके बाद कल यानि मंगलवार से पवित्र रमज़ान महीने की शुरुआत हो गई है, कल पहला रोज़ा मंगवार 12 मार्च 2024 को रखा जाएगा है.
सभी मस्जिदों में तरावीह आज से ही शुरू हो गई है.यूपी के लखनऊ में रमजान का चांद नजर आया, रमजान के चांद की पुष्टि का एलान भी जो गया है, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया चांद देखकर एलान किया.
सऊदी और दुबई में 10 मार्च को रमजान का चांद दिखा और यहां आज यानी 11 मार्च से रमजान की शुरुआत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान में सऊदी में चांद दिखने के एक दिन बाद रमजान शुरू होता है.